जॉब्स

Govt jobs 2021: बीईएल ने निकाली 8 रीजन के 268 पदों पर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन

Govt jobs 2021: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी बीईएल ने देश भर के 8 विभिन्न रीजन में कुल 268 पदों (268 project engineer) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इछुक है वे लोग 5 मई से पहले अपने आवेदन सबमिट करा दें।

Apr 22, 2021 / 05:53 pm

Pratibha Tripathi

Govt jobs 2021: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओँ को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( Bharat Electronics Limited BEL) की ओर से मिल रहा है सुनहरा मौका। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी बीईएल ने देश भर के 8 विभिन्न रीजन में कुल 268 पदों (268 project engineer) पर आवेदन आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार इस पद को पाने के इछुक है वे लोग 5 मई से पहले अपने आवेदन सबमिट करा दें। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 21 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें
-

Sarkari Job: बिहार सिपाही चालक भर्ती की पीईटी तारीख जारी, यहां से करें चेक

 

बीईएल द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, असम, गुजरात और जम्मू एवं कश्मीर रीजन में प्रोजेक्ट इंजीनियर(post of project engineer) के पदों पर भर्तीया निकाली गई है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तीथियां

आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2021 से शुरू

आवेदन करने की अंतिम तीथि 5 मई2021 है

यह भी पढ़ें
-

Government jobs 2021:सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के 127 पदों की भर्ती के आवेदन हुए शुरू

रीजन के अनुसार रिक्तियों की संख्या

दिल्ली – 12 पद

उत्तर प्रदेश – 48 पद
मध्य प्रदेश – 12 पद

राजस्थान – 24 पद

पंजाब – 64 पद

असम – 24 पद

गुजरात – 36 पद

जम्मू एवं कश्मीर – 48 पद

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार को बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एआईसीटीई अनुमोदित कॉलेज / संस्थान या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बी.टेक ( Electronics/ Electronics and Communication/ Electronics & Telecommunication/ Communication/ Telecommunication/ Mechanical Engineering) होनी चाहिए,साथ ही उम्मीदवारों के पास 1 अप्रैल 2021 को कम से कम 2 वर्षों का सम्बन्धित कार्य का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आय़ु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt jobs 2021: बीईएल ने निकाली 8 रीजन के 268 पदों पर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.