इस बदलाव के चलते रेलवे में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को संघ लोकसेवा आयोग की तरह पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही IRMS के लिए पांच विशिष्टताओं के तहत अपनी प्राथमिकताएं बतानी होंगी। इनमें इंजीनियरिंग से संबंधित चार प्राथमिकताएं तकनीकी संचालन से जुड़ी होंगी। सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल। पांचवी प्राथमिकता गैर तकनीकी होगी जिनमें लेखा, कार्मिक, ट्रैफिक आदि विभागों के अधिकारियों की भर्ती होगी। पहले बैच की भर्ती 2021 में होगी, जब सभी सेवाओं के विलय के बाद अगले वर्ष मध्य तक नया पांच सदस्यीय बोर्ड बन जाएगा।