scriptGovt Jobs: रेलवे में अब संघ लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती | Govt Jobs: UPSC will recruit for railway jobs | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: रेलवे में अब संघ लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती

Govt Jobs: रेलवे में जल्दी ही नई भर्तियां संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होगी।

Dec 27, 2019 / 06:02 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, govt jobs, UPSC, Railway jobs, UPSC, govt jobs in hindi

UPSC

Govt Jobs: रेलवे में जल्दी ही नई भर्तियां संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि रेलवे की आठ सेवाओं को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के रूप में विलय करने को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ेः कभी रोज कमाते थे 2.5 रुपए, इस जबरदस्त ट्रिक से बन गए करोड़पति

ये भी पढ़ेः मोदी सरकार की नई स्कीम्स कर देंगी आपको मालामाल, जानिए कैसे काम लें

इस बदलाव के चलते रेलवे में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को संघ लोकसेवा आयोग की तरह पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही IRMS के लिए पांच विशिष्टताओं के तहत अपनी प्राथमिकताएं बतानी होंगी। इनमें इंजीनियरिंग से संबंधित चार प्राथमिकताएं तकनीकी संचालन से जुड़ी होंगी। सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल। पांचवी प्राथमिकता गैर तकनीकी होगी जिनमें लेखा, कार्मिक, ट्रैफिक आदि विभागों के अधिकारियों की भर्ती होगी। पहले बैच की भर्ती 2021 में होगी, जब सभी सेवाओं के विलय के बाद अगले वर्ष मध्य तक नया पांच सदस्यीय बोर्ड बन जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: रेलवे में अब संघ लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो