scriptGovt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खबर, नौकरियों में आ सकती हैं कमी! ये होगा असर | Govt Jobs: There may be job cutting in artificial intelligence | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खबर, नौकरियों में आ सकती हैं कमी! ये होगा असर

Govt Jobs: देश में बड़ी संख्या में नौकरियां देने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और ई-कॉमर्स सेक्टरों में अगले पांच वर्षों के दौरान भर्तियों में 37 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलेगी। यह बात एक सर्वे में कही गई है।

Jul 24, 2019 / 09:30 am

सुनील शर्मा

aritificial intelligence, robotics, automation, engineering courses, technology, science, education news in hindi, jobs, govt jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019

aritificial intelligence, robotics, automation, engineering courses, technology, science, education news in hindi, jobs, govt jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019

Govt jobs : देश में बड़ी संख्या में नौकरियां देने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और ई-कॉमर्स सेक्टरों में अगले पांच वर्षों के दौरान भर्तियों में 37 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलेगी। यह बात एक सर्वे में कही गई है।

टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रोजगार सृजन करने वाले दोनों प्रमुख सेक्टर 2019-23 के दौरान इस मामले में काफी सुस्त रहेंगे। इनमें स्थाई और अस्थाई दोनों प्रकार की भर्तियों में कमी आएगी। मार्केटिंग, विज्ञापन, कृषि व कृषि रसायन, मीडिया व मनोरंजन, हेल्थकेयर व फार्मा सेक्टरों में हाल के वर्षों में नई नौकरियां कम निकल रही हैं। आने वाले वर्षों में इ-कॉमर्स और आईटी सेक्टर में ज्यादा सुस्ती देखने को मिलेगी।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), ऑटोमेशन से नौकरियों में आएगी कमी
रिपोर्ट के अनुसार अगर एंप्लॉयर और नीति निर्माता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या रोबोट आधारित ऑटोमेशन के असर को कम करने के लिए उचित कदम नहीं उठाते हैं तो इन सेक्टरों में रोजगार के सृजन में ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है।

भर्ती, छंटनी के नियम हों आसानः पनगढ़िया
कंपनियों के लिए देश में व्यापार करना आसान बनाने के लिए केन्द्र सरकार को कर्मचारियों की नियुक्ति और निष्कासन संबंधी नियमों को आसान बनाने की जरूरत है। नियोक्ताओं का प्राथमिक उद्देश्य अपने कर्मचारियों का निष्कासन करना नहीं होता। इसलिए भर्ती और छंटनी से जुड़े श्रम कानूनों में सुधार किए जाने की आवश्यकता है।
– अरविंद पनगढ़िया, नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: युवाओं के लिए बड़ी खबर, नौकरियों में आ सकती हैं कमी! ये होगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो