जॉब्स

Govt Jobs: राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, इन्हें होगा फायदा

Govt Jobs: राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ी घोषणा की है।

Aug 23, 2019 / 07:00 pm

सुनील शर्मा

govt jobs, govt jobs in india, govt jobs 2019, rajasthan news, rajasthan, indian army

Govt Jobs: राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत दी है। अब वे सरकारी नौकरी में पूर्व सैनिक कोटे का दोहरा लाभ उठा सकेंगे। हालांकि यह लाभ उन्हें सिर्फ उन पदों की सीधी भर्तियों में ही मिलेगा, जिनमें निचले पद पर अनुभव की अनिवार्यता है। कार्मिक विभाग ने गुरूवार को इसके आदेश दिए।

ये भी पढ़ेः रोबोट से नहीं डरते कर्मचारी, मानते हैं शानदार एक्स्ट्रा पावर वाला दोस्त

ये भी पढ़ेः ऐसे स्टार्ट करे इंटरनेशनल बिजनेस तो हर हाल में मिलेगी कामयाबी

सरकार ने पूर्व सैनिकों पर अगस्त, 2016 से एक्स-सर्विसमैन कोटे का दोहरा लाभ लेने पर रोक लगा रखी थी। सरकार ने स्पष्ट किया कि एक बार सरकारी सेवा में आने के बाद पूर्व सैनिक का स्टेट्स सरकारी कर्मचारी का हो जाता है। ऐसे में एक बार लाभ लेकर सरकारी कर्मचारी बने पूर्व फौजियों के लिए उन सीधी भर्तियों में अवसर समाप्त हो गए जिनमें निचले पद के निर्धारित वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक होता है।

ये भी पढ़ेः सीड फंडिंग के लिए इन चीजों का रखें ध्यान तो बिजनेस करेगा ग्रोथ

ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

उलझन यों हुई कि पहले से सेवारत पूर्व फौजी इन भर्तियों में आवेदन इसलिए नहीं कर पाते थे, क्योंकि वे एक बार आरक्षण का लाभ ले चुके। जबकि सीधी भर्ती में भी नियमानुसार पूर्व सैनिकों का कोटा होता है।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, इन्हें होगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.