scriptGovt Jobs: क्लीनर, कुक और ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई | Govt Jobs: Ministry of Defence ASC Recruitment 2021 For 400 posts | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: क्लीनर, कुक और ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

ASC Centre Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय ने एएससी सेंटर नॉर्थ के लिए सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और एएससी साउथ सेंटर के लिए एमटीएस और लेबर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

Aug 28, 2021 / 10:31 pm

Deovrat Singh

govt_jobs.jpg

ASC Centre Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय ने एएससी सेंटर नॉर्थ के लिए सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और एएससी साउथ सेंटर के लिए एमटीएस और लेबर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Direct Link: http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10602_22_2122b.pdf

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि – रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 21 दिन

रिक्तियों का विवरण
कुल पद – 400
सिविल मोटर ड्राइवर – 115 पद
क्लीनर – 67 पद
रसोइया – 15 पद
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर – 3 पद
लेबर – 193 पद
एमटीएस (सफाईवाला) – 7 पद

यह भी पढ़ें

स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, दसवीं पास युवा जल्द करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता:
सिविल मोटर ड्राइवर – 10वीं पास होने के साथ ही आवेदक के पास एलएमवी और एचएमवी लाइसेंस होना चाहिए। संबंधित में 2 साल का अनुभव भी होना जरुरी है।
क्लीनर – 10वीं पास और क्लीनर जॉब में दक्ष
रसोइया – 10वीं पास और खाना बनाने के कार्य में दक्ष होना चाहिए।
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर- 10वीं पास और कैटरिंग में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट
श्रम – मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष होना जरुरी है।
एमटीएस (सफाईवाला) – आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए।

आयु सीमा:
सिविल मोटर ड्राइवर पद के लिए 18 से 27 वर्ष और अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें

सहायक निदेशक, कृषि अभियंता और सहायक भूविज्ञानी पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
उक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें। नोटिफिकेशन में दिए दिए गए आवेदन के प्रारूप का प्रिंट लेकर इसे सही से भरें। सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन पत्र दिए गए पत्ते पर भेज देवें। उम्मीदवार आवेदन के साथ में स्वयं का पत्ता लिखा डाक टिकट चिपका हुआ लिफाफा भी साथ में भेजें।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: क्लीनर, कुक और ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो