जॉब्स

इंडियन आर्मी दे रही है कॅरियर बनाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Govt Jobs: सेना में अपना कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में शॉर्ट सर्विस कमिशन्ड (एसएससी) अफसरों के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jul 22, 2019 / 04:17 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019,

Govt Jobs: सेना में अपना कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में शॉर्ट सर्विस कमिशन्ड (एसएससी) ऑफिसर के तौर पर 150 मेडिकल अफसरों के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले या दूसरे प्रयास में एमबीबीएस फाइनल परीक्षा पास की हो।

जरूरी योग्यता
अभ्यर्थियों का एमबीबीएस पास होना जरूरी। साथ ही आइएमसी एक्ट 1956 की पहली और दूसरी अनुसूची या भाग दो की तीसरी अनुसूची में वर्णित मेडिकल योग्यता जरूरी। इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल से स्थाई पंजीकरण होना जरूरी है।

कैसे करें आवेदन
आवेदक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर लॉगइन करें। दिए गए ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें। फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें। आवेदन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। दसवीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करें।

परीक्षा पैटर्न
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें विफल होने वाले सात दिनों के भीतर अपील मेडिकल बोर्ड (एएमबी) में अपील कर सकेंगे। एएमबी में भी अनफिट होने वाले रिव्यू मेडिकल बोर्ड (आरएमबी) में अपील कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क
आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में चयनित होने वाले डॉक्टरों को कैप्टन का पद मिलेगा। नेवी और एयरफोर्स में इसके समकक्ष पद मिलेगा। सभी वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / इंडियन आर्मी दे रही है कॅरियर बनाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.