govt jobs in metro rail project. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में बड़े पैमाने पर सरकारी पदों पर भर्ती हो रही है। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के ज्वाइंट प्रोजेक्ट में कई उच्च पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। कई पदों पर आवेदन के लिए 30 जून 2023 तक का वक्त बचा है। यह सभी पद भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हैं।
मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट (bhopal indore metro project) में कई पदों पर भर्ती के लिए 30 जून का समय बचा है। मेट्रो प्रोजेक्ट में जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, ज्वाइंट जनरल मैनेजर, सीनियर डीजीएम, डीजीएम के 25 पदों के अलावा 20 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें एक लाख रु लेकर 2.80 लाख रुपए तक 7वां वेतनमान भी मिलेगा।
यह है वेतनमान | ||
पोस्ट | ग्रेड | वेतनमान |
जनरल मैनेजर | E-8 | 120000-280000 |
एडिशनल जनरल मैनेजर | E-7 | 100000-260000 |
ज्वाइंट जनरल मैनेजर | E-6 | 090000-240000 |
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर | E-5 | 080000-220000 |
डिप्टी जनरल मैनेजर | E-4 | 070000-200000 |
योग्यता और अनुभव के लिए यहां क्लिक करें
इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन
(5) डिप्टी जनरल मैनेजर (01 पद)
पद ग्रेड वेतनमान | ||
ज्वाइंट जनरल मैनेजर | E-6 | 90000-240000 |
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर | E-5 | 80000-220000 |
डिप्टी जनरल मैनेजर | E-4 | 70000-200000 |
मैनेजर | E-3 | 60000-180000 |
असिस्टेंट मैनेजर | E-2 | 50000-160000 |
6 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू
मेट्रो रेल में निकली इन पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार 6 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (mpmrcl) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। किसी भी जानकारी के लिए कंपनी के लैंड लाइन नंबर 0755-2475608 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून 2023 है।
योग्यता और अनुभव के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
0 मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में आवेदन के लिए www.mponline.gov और www.mpmetrorail.com पर जा सकते हैं।
0 मेट्रो की वेबसाइट पर करियर पर क्लिक करने पर जितने भी पद निकले हैं, उनके विज्ञापन जारी करने की तिथि और आवेदन की अंतिम तारीख दी गई है।
0 उसी के साथ में डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने पर पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें पद, आयु, वेतनमान, योग्यता, अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
0 इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ओपन है, जो 30 जून 2023 की रात 12 बजे तक रहेगी। इसके बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे।
इन पदों पर भर्ती
(1) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (02 पद)
ऑपरेशन एंड मैंटेनेंस विभाग के लिए निकले इन पदों पर किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री। एवं ट्रेन ऑपरेशन का अनुभव।
(2) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (07 पद)
S&T and RS में निकले इन पदों के लिए भी बीई/बीटेक की डिग्री होना चाहिए। अभ्यर्थी को रेलवे में सिग्नलिंग का ऑपरेशन, टेलिकाम, मेट्रो के रोलिंग स्टोक का अनुभव होना चाहिए।
(3) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (03 पद)
E&M and Traction विभाग के इन पदों के लिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक मांगा गया है। इसी विभाग से संबंधित आपरेशन एंड मैंटेनेंस का भी अनुभव मांगा गया है।
(4) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (02 पद)
मेट्रो ट्रैक के सिविल कार्यों के लिए निकले इस पद के लिए सिविल इंजीनियर की जरूरत है। किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीई/बीटेक किया हुआ हो। मेंटेनेंस का अनुभव भी होना जरूरी है।
(5) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (02 पद)
सिविल वर्क में मैनेजर या असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए भी सिविल में इंजीनियरिंग होना चाहिए। किसी विश्वविद्यालय से बीई-बीटेक होना चाहिए। रेल मेंटेनेंस और मेट्रो ट्रैक के काम का अनुभव होना चाहिए।
(6) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (02 पद)
एचआर और फाइनेंस में मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए दो साल का फुल टाइम एचआर में एमबीए कोर्स होना चाहिए। एचआर एंड एडमिन डिपार्टमेंट में काम का अनुभव भी जरूरी है।
(7) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (02 पद)
एचआर एंड फाइनेंस विभाग में फाइनेंस के लिए एमकॉम या एमबीए/पीजीडीएम (फायनांस) या सीए या आइसीडब्ल्यूए होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित काम का अनुभव भी जरूरी है।
यह है सैलरी
मैनेजर का पद E-3 ग्रेड का है, जिसमें वेतनमान 60000-180000 है, जबकि असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड E-2 में 50000-160000 वेतनमान दिया जाएगा।
ADDET-2023: एनीमल हस्बेंड्री एवं डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट, 9 जून से भरें आवेदन
MP PVFT 2023: प्री-वेटरनरी एवं फिशरीज टेस्ट के आवेदन शुरू, 25 जुलाई को है परीक्षा
MPPSC RESULTS: मेडिकल ऑफिसर परीक्षा के रिजल्ट घोषित, 1175 अभ्यर्थियों का चयन
Govt Jobs: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में निकली कई पदों पर भर्ती, 30 जून है अंतिम तारीख