सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं और उम्र सीमा निर्धारित की गई है। न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष है। परीक्षार्थी को आवेदन की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 06 अप्रैल है। आवेदन में देरी के लिए प्रार्थी जिम्मेदार होगा।
परीक्षार्थी का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि और श्रेणी, योग्यता, प्राप्त अंक, उत्तीर्ण वर्ष, फोटो और हस्ताक्षर, शुल्क आदि। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र के एक बार जमा होने के बाद उसमें किसी भी तरह का बदलाव या संशोधन संभव नहीं होगा।
आवेदक के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट http://www.cusb.ac.in/ पर जाकर आवेदन डाउनलोड करें और उसे पूर्ण रूप से भरकर इस पते पर भेज सकते हैं।
– इनचार्ज, रिकू्रटमेंट सेल,
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार,
एसएच-7, गया पंचनपुर रोड,
करहरा गांव, पोस्ट-फतेहपुर (नेपा),
पीएस-टेकरी, गया – 824236 (बिहार)