जॉब्स

स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018

APPSC Recruitment 2018

Dec 06, 2018 / 12:56 pm

Deovrat Singh

APPSC Recruitment 2018

APPSC Forest Range Officer Recruitment 2018 : आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग विजयवाड़ा ने फारेस्ट रेंज ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उक्त भर्ती में विज्ञापित पद वानिकी सेवा के अधीन है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 पदों हेतु जारी किया गया है जिसमें 20 पद नए और 4 पद बढ़ाए गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक रूप से सक्षम अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सभी दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो
30 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इन्तजार किए बिना ही आवेदन कर लेवें। सर्वर संबंधित समस्या के चलते कई बार आवेदन सबमिट होने में बाधाएं भी आ जाती है। ऑफ़लाइन स्क्रीनिंग परीक्षण के लिए टेंटेटिव तिथि: 24 फरवरी, 2019 और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28, 29 और 30 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी।
योग्यता
APPSC Forest Range Officer पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है। स्नातक में
कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, भूविज्ञान, बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, प्राणीशास्त्र जैसे विषय होना जरुरी है।
आयुसीमा
APPSC Forest Range Officer पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग में छूट संबंधित विवरण के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें।

How to apply APPSC Forest Range Officer Recruitment 2018
फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। जिन अभ्यर्थियों ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के साथ ही आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसे भरकर सबमिट करें। अभ्यर्थियों को आवेदन का एक चरण पूरा करने के साथ ही आवेदन शुल्क देना होगा। समान्य और अन्य पिछड़ा कर्ज के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 250 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 120 रूपए शुल्क अदा करना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.