scriptGovt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती | Govt Jobs: Bumper recruitment in government bank | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती

OSCB Recruitment 2020: ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने एक बार फिर सात सौ छयासी पदों पर निकाली गई वैकेंसी की डेट आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

May 12, 2020 / 08:10 pm

Jitendra Rangey

OSCB Recruitment 2020: ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) ने एक बार फिर सात सौ छयासी पदों पर निकाली गई वैकेंसी की डेट आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई निर्धारित की गई थी। यह दूसरी बार है जब इस वैकेंसी के लिए तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव बैंक (OSCB) बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए सबसे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तय की गई थी, जिसके बाद इसे बढ़ाकर 10 मई किया गया और अब 31 मई कर दिया गया है।

21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं
इस वैकेंसी के लिए 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदार को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: सरकारी बैंक में निकली बम्पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो