जरूरी योग्यता
पंडित के लिए हिन्दू अभ्यर्थियों ने संस्कृत में आचार्य या शास्त्री की उपाधि प्राप्त की हो। ग्रन्थी के लिए सिख अभ्यर्थियों ने पंजाबी में ज्ञानी की परीक्षा पास हो। पादरी के लिए ईसाई उम्मीदवार द्वारा चर्च के उचित अधिकारी से पादरी का पद प्राप्त किया हो और बिशप की स्वीकृत सूची में शामिल हो। मौलवी पदों के लिए मुस्लिम अभ्यर्थियों ने अरबी में मौलवी आलिम या उर्दू में अदीब आलिम की परीक्षा पास की हो। बौद्ध संन्यासी अभ्यर्थियों ने बौद्ध संन्यासी का प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।
आयु व शारीरिक मापदंड
इन पदों के लिए न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 34 साल। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 1986 और 30 सितंबर 1995 के बीच में होना चाहिए। इसके अलावा कद-160 सेमी, पंडित गोरखा, मौलवी और बौद्ध संन्यासी के लिए 157 सेमी, सीना-77 सेमी और वजन-50 किलो कम से कम होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन के लिए
इच्छुक आवेदक www.joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन के समय लॉगइन करके एजुकेशन सहित सभी वांछित डिटेल्स भरें। फोटोग्राफ्स, साइन, जाति आदि जानकारियां भी भरें और अंत में पेमेंट देकर प्रिंट लें। जॉब का नोटिफिकेशन देखने के लिए https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/FinalNotificationEngHindiRRT88_89and90.pdf देखें।
परीक्षा पैटर्न
पंडित, ग्रंथी, पादरी और मौलवी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।