क्या होगी योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। स्वीपर ट्रेड को छोडक़र शेष ट्रेड में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेड सर्टिफिकेट होने पर उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। स्वीपर ट्रेड को छोडक़र शेष ट्रेड में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेड सर्टिफिकेट होने पर उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः फेल होने के बाद आजमाएं ये 5 उपाय तो पक्का मिलेगी कामयाबी ये भी पढ़ेः मनोज रावतः यूं तय किया कॉन्स्टेबल से IAS बनने का सपना, जानिए पूरी कहानी परीक्षा शुल्क व जानकारी
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए व अन्य वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर से राज्य के अनुसार करना है।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए व अन्य वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर से राज्य के अनुसार करना है।
ये भी पढ़ेः बढ़िया अपॉर्च्यूनिटीज के लिए करें जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज, कमाएंगे अच्छा पैसा इस पते पर भेजे आवेदन
अपने निवास और राज्य के अनुसार सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन इन पतों पर भेंजे। आवेदन भेजने से पूर्व नोटिफिकेशन को गौर से जरूर पढ़ लें-
बिहार या झारखंड के अभ्यर्थी
डीआईजी,
CISF (ईस्ट जोन-1) हेडक्वाटर्स बोरिंग रोड,
पाटलिपुत्र, पटना-800013 (बिहार)
अपने निवास और राज्य के अनुसार सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन इन पतों पर भेंजे। आवेदन भेजने से पूर्व नोटिफिकेशन को गौर से जरूर पढ़ लें-
बिहार या झारखंड के अभ्यर्थी
डीआईजी,
CISF (ईस्ट जोन-1) हेडक्वाटर्स बोरिंग रोड,
पाटलिपुत्र, पटना-800013 (बिहार)
दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी
डीआईजी/ CISF,
आरआरसी एनसीआर जोन हेड,
हैडक्वाटर्स, एसीआईएसएफ,
पांचवीं आरबी बटालियन,
गाजियाबाद, पोस्ट-शिप्रा सन सिटी, पिन कोड-201024 (उत्तरप्रदेश)
डीआईजी/ CISF,
आरआरसी एनसीआर जोन हेड,
हैडक्वाटर्स, एसीआईएसएफ,
पांचवीं आरबी बटालियन,
गाजियाबाद, पोस्ट-शिप्रा सन सिटी, पिन कोड-201024 (उत्तरप्रदेश)