आवश्यक योग्यता
एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन: इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से लॉ विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए। अधिकतम 30 वर्ष। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इसी तरह सीनियर लेक्चरर(इम्युनो हेमेटोलॉजी) के पदों के उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमडी या एमएस या डीएम डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो से तीन वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां
एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड जियोग्राफिकल इंडिकेशन के 65, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (बायोकेमिस्ट्री) के 12, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी) 13, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (एंडोक्रिनोलॉजी) के 11, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसिन) 5, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर(ऑर्थोपेडिक्स) 18, ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर (पल्मोनरी मेडिसिन) 9 सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं।