जॉब्स

NIT सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी जॉब

Govt Jobs: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

Jul 26, 2019 / 03:26 pm

सुनील शर्मा

Hindi news,Secondary education directorate. education department,govt school, RPSC, RPSC 2nd grade teacher, RPSC jobs, govt jobs, jobs, education news in hindi, education,

Govt Jobs: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर ने हाल ही तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता, फार्मासिस्ट, वरिष्ठ तकनीशियन, स्टेनोग्राफर, कार्यालय परिचारक आदि के कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवदेन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति आर्किटेक्चर, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस, माइनिंग आदि विभिन्न डिपार्टमेंट में होंगी। आरक्षित वर्गों के अनुसार पदों की संख्या बांटी गई है। अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतेे हैं।

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

ये भी पढ़ेः प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है English की इन टर्म्स की फुलफॉर्म

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त, 2019

चयन : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के तहत अच्छे अंकों के अलावा साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फस्र्ट क्लास अंकों से बीई/ बीटेक या संबंधित विषय में एमसीए किया हो। इसके अलावा अच्छे एकेडेमिक रेकॉर्ड के साथ सिविल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से डिप्लोमा या साइंस में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत अंकों व समकक्ष ग्रेड से साइंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होनी अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://www.nitrr.ac.in/advertisement.php

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रायपुर सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

भारत पेट्रोल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोचीन
पद : केमिस्ट ट्रेनी, जनरल वर्कमैन-बी (पेट्रोकेमिकल) (18 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 अगस्त, 2019

नेशनल कंज्यूमर डिसप्यूट्स रिड्रेसल कमीशन, नई दिल्ली
पद : यूडीसी, एलडीसी व एमटीएस (ग्रुप-सी) (37 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2019

रिट्स लिमिटेड
पद : असिस्टेंट मैनेजर (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 अगस्त, 2019

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेट्री डिजीज, नई दिल्ली
पद : स्पेशलिस्ट ग्रेड-।। और नर्सिंग ऑफिसर (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2019

सीएसआईआर- ट्रेडिशनल नॉलेज डिजिटल लाइब्रेरी यूनिट, नई दिल्ली
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट-।।। और रिसर्च एसोसिएट-। (10 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि: 30 जुलाई, 2019

अर्थ सिस्टम साइंस ऑर्गेनाइजेशन (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी), पुणे
पद : अपर डिविजन क्लर्क (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अगस्त, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / NIT सहित इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी जॉब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.