जॉब्स

जॉब में रखें इन बातों का ख्याल तो फटाफट होगा प्रमोशन, बढ़ेगी तनख्वाह

शुरुआत में आपको लोगों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और काम पर फोकस करना चाहिए। आपको इमोशन्स को भूलकर काम करना चाहिए।

May 23, 2018 / 09:32 am

सुनील शर्मा

first job tips

युवा अपने मन की सुनते हैं। ऐसे में कॅरियर के हाईवे पर जब तक चोट नहीं लगती, तब तक लापरवाही से जिंदगी की गाड़ी चलाने की आदत नहीं जाती। युवा जब सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने लगता है, तो सब लोग उससे जिम्मेदारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं। जिम्मेदारी का यह बोझ उठाना आसान नहीं होता है। लापरवाह से जिम्मेदार बनने के लिए कड़ी मेहनत और समझदारी की जरूरत होती है। इसमें समय लगता है, पर यदि कुछ बातों को जीवन में उतार लें तो कॅरियर की शुरुआत से ही सफलता मिलना शुरू हो जाएगी।
देर न करें
अगर आपकी नौ से पांच की नौकरी है तो कंपनी के ऑफिशियल टाइमिंग को फॉलो करना चाहिए। अगर आपके फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स हैं तो अपनी बात पर कायम रहने की कोशिश करें। आपका रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है और एक बजे ऑफिस में घुस रहे हैं तो इससे आपकी खराब छवि बनने लगती है। लोग आपको गंभीरता से लें, इसके लिए जरूरी है कि समय का खयाल रखें।
इमोशन्स भूल जाएं
आपको ऑफिस के एम्प्लॉइज और नियमों को समझना चाहिए। शुरुआत में आपको लोगों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और काम पर फोकस करना चाहिए। आपको इमोशन्स को भूलकर काम करना चाहिए। ऑफिस में हर व्यक्ति प्रोडक्टिविटी के आधार पर ही आंका जाता है। अगर आप इमोशन्स और संबंधों को आधार आगे बढऩा चाहते हैं तो यकीन मानिए कि आप गलत राह हैं।
एकदम से न भागें
कई बार युवा वर्कप्लेस से जुड़े कुछ ऐसे फैसले लेते हैं, जो उन्हें शुरू में तो ठीक लगते हैं पर बाद में पछताना पड़ता है। जॉब छोडऩे में जल्दबाजी करना भी कुछ-कुछ ऐसा ही है। अगर आप किसी को बिना बताए कंपनी छोड़ देते हैं, तो आपकी छवि खराब हो जाती है। आपको फॉर्मल तरीके से नौकरी छोडऩी चाहिए। आपको नोटिस पीरियड को पूरा करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप ब्लैकलिस्टेड हो सकते। हो सकता है कि आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़े। इसलिए आपको कंपनी की पूरी प्रक्रियाओं का पालन करके कंपनी छोडऩी चाहिए।
सीमा तय करें
हो सकता है कि आपको कंपनी में कोई कलीग ऐसा मिल जाए जो आपके साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करे। पर आपको कलीग के साथ दोस्ती करने से बचना चाहिए। आपको अपनी पर्सनल बातें उसके साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।
पहले विचार करें
जब पहली नौकरी कर रहे हैं तो बॉस को हर समय इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है। बॉस जानता है कि आप जॉब में नए हैं। इसलिए यदि वह आपसे कुछ नए काम के लिए कहें तो मदद मांग सकते हैं। इससे बॉस को लगेगा कि आपकी संवाद करने की कला अच्छी है।

Hindi News / Education News / Jobs / जॉब में रखें इन बातों का ख्याल तो फटाफट होगा प्रमोशन, बढ़ेगी तनख्वाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.