जॉब्स

Government jobs 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना एग्जाम, इंटरव्यू होगा सेलेक्शन

Government jobs 2021: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) में विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के मार्कस व आइटीआइ में प्राप्ताकों के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए नही होगी कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू ।

Apr 12, 2021 / 07:48 pm

Pratibha Tripathi

Government jobs 2021: रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी यह है कि उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) डीआरएम कार्यालय, झांसी ने अधिनियम अपरेंटिस, 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 480 खाली पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ये 16 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के माक्र्स व आइटीआइ में प्राप्ताकों के आधार पर किया जाएगा। केन्द्र में रेलवे की नौकरी सबसे बेहतर मानी जाती हैं। उम्मीदवार सभी दस्तावेजों को ठीक से जांच कर भेंजे। किसी भी दस्तावेज में कोई कमी पाए जाने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

रेलवे NCR भर्ती 2021 के पदों का विवरण

फिटर – 286 पद

वेल्डर- 11 पद

मैकेनिक- 84 पद

कारपेंटर – 11 पद

इलेक्ट्रीशियन- 88 पद

क्या है शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने दसवीं कक्षा 10+2 पैटर्न से पास की हो, साथ ही दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक भी हों। अच्छे अंक वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर साबित होगा। इसके साथ ही किसी एक से मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आइटीआइ डिप्लोमा भी आवेदक के पास होना चाहिए। यह डिप्लोमा संबंधित क्षेत्र में होना चाहिए वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
-

Government Job 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी (एससी / एसटी / शारीरिक रूप से विकलांग और महिला) उम्मीदवारों से किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन से पूर्व उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। किसी भी गलती के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़ें
-

Government jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि इस भर्ती में किसी भी उम्मीदवार को कोई एग्जाम या इंटरव्यू नहीं देना होगा। मेरिट लिस्ट, उम्मीदवारों द्वारा 10वीं या आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

केवल योग्य उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार mponline.gov.in पर पंजीकरण और आवेदन करें। अभ्यर्थी को एक ही बार में सभी विवरण भरने होंगे। ऑनलाइन आवेदनों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2021 है।

यह भी पढ़ें
-

Government jobs: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Hindi News / Education News / Jobs / Government jobs 2021: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना एग्जाम, इंटरव्यू होगा सेलेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.