वेतन 57,700 रुपए असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 08 जून 2021 है। भर्ती अभियान 2021 के तहत बायोमेडिकल साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित, फिजिक्स और जूलोजी विषयों के
असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्तियां होनी हैं। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक पेय लेवल – 10 की सैलरी यानी 57,700 रुपए और साथ में कई अन्य भत्ते भी योग्य उम्मीदवार को मिलेंगे।
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें। कुल पद – 41 सामान्य वर्ग- 10, एससी- 07, एसटी- 03, ओबीसी- 14, इडब्लूएस- 04, पीडब्लूडी- 03। बायोमेडिकल साइंस – 04, बॉटनी – 05 केमिस्ट्री – 02
कॉमर्स – 05 कंप्यूटर साइंस – 05 इलेक्ट्रॉनिक्स – 01 गणित – 05 फिजिक्स – 09 जूलॉजी – 05
शैक्षिक योग्यता इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ में
यूजीसी नेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है। किसी ऐसे विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी हासिल करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं जो दुनिया के टॉप 500 विश्वविद्यालयों में आता हो।
आवेदन शुल्क 500 रुपए सामान्य, ओबीसी और इडब्लूएस वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं। इस भर्ती में एससी, एसटी, पीडब्लूडी और महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
Web Title: Government jobs acharya narendra dev college recruitment 2021 for assistant professor posts