जॉब्स

13536 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Jun 14, 2023 / 04:54 pm

Subodh Tripathi

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ये नौकरियां उन युवाओं के लिए है, जिन्होंने बहुत अधिक पढ़ाई नहीं की है।

दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी में स्वीपर, चौकीदार सहित अन्य पदों के लिए करीब 13 हजार 536 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन और मैट्रिकुलेशन तक हिंदी, संस्कृत दोनों में से एक विषय में होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। इसी के साथ यहां आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी राज्य का हो सकता है, सिर्फ उसे भारत का होना जरूरी है।

 

ये होनी चाहिए आयु सीमा
ग्रुप डी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 42 साल के अंदर होनी चाहिए। इसमें आरक्षण अनुसार छूट का भी प्रावधान है, इस नौकरी के लिए चयन होने पर कर्मचारी को 16,900 से 53,500 तक वेतन दिया जाएगा। कर्मचारियों का चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट और सामाजिक आर्थिक मापदंडों के अनुसार किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
ग्रुप डी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कैंडिडेट्स 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी आवेदकों के लिए 250 रुपए शुल्क तय किया गया है।

40 प्रतिशत अंक जरूरी

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए निकली नौकरी में जनरल कैटेगिरी वालों को एग्जाम में 50 प्रतिशत व रिजर्व कैटेगिरी वालों को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, इस नौकरी में अन्य राज्य के युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें दोगुनी फीस जमा करनी होगी। इस भर्ती में एक बात यह भी अच्छी है कि आवेदन के दौरान की उम्र ही मान्य होगी, यानी आवेदन करने के बाद अगर आप ओवरएज हो गए तब भी आपको पात्र माना जाएगा।

 

करियर और जॉब से रिलेटेड और जानकारी के लिए पढ़ें

SSC EXAM : पुलिस कांस्टेबल और एमटीएस एग्जाम की डेट जारी

aiims recruitment : एमबीबीएस, बीडीएस, डिग्री वालों के लिए एम्स में निकली भर्ती

जूनियर इंजीनियर एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Hindi News / Education News / Jobs / 13536 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.