जयपुर। रेवेन्यू बोर्ड राजस्थान ने पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 4400 है।
शैक्षिक योग्यताइन पदों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होने के साथ ही हिंदी में कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है।
आयु सीमा18 से 35 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान5200 से 20200 रुपए, ग्रेड पे 2400 रुपए
चयन प्रक्रियाइन पदों पर चयन लिख्खित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2015 दो चरणों प्री और मेन्स में आयोजिय की जाएगी। प्री परीक्षा संभवत: अगले साल फरवरी में आयोजित की जा सकती है।
ऐसे करें आवेदनइन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइ तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए
http://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।