जालंधर। टेरीटोरियल सेना पंजाब की 112वीं इंफैंटरी बटालियन (टीए) डोगरा में सैनिक सामान्य डयूटी और क्लर्क में भर्ती के लिए 25 से 30 नवंबर तक जालंधर छावनी के डोगरा मैदान भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। सैनिक सामान्य डयूटी के उम्मीदवार के लिए दसवीं में 45 फीसदी अंक पाने अनिवार्य हैं।
क्लर्क डयूटी के लिए उम्मीदवारों को कला, विज्ञान और कॉर्मस में 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कम्प्यूटर, वाहन मैकेनिक, म्यूजिशियन तथा राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शूटर और खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : हो रही है सेना में भर्ती, मैदान भर्ती रैली में लें भाग