टीफैक के अध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके सारस्वत का कहना है कि दोनों पोर्टल से केंद्र सरकार की मंशा साफ है। इन दोनों पोर्टलों के जरिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि भविष्य के साथ-साथ वर्तमान पर भी हमारी नजर है। यहीं से टीआईएफएसी की भूमिका बड़े पैमाने पर सामने आती है। इसका इम्पैक्ट आने वाले वर्षों में दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Police Recruitment 2021: कांस्टेबल चालक भर्ती परीक्षा की सूची जारी, यहां से करें चेक
सक्षम की 5 अहमियत 1. सक्षम नौकरी पोर्टल देश भर में MSMEs की आवश्यकताओं के अनुसार कामगारों की स्किल मैपिंग करता है। यह उन मजदूरों को काम दिलाने में मदद करेगा जो कोरोना महामारी के कारण घर लौटने के लिए मजबूर हुए हैं। 2. स्किल मैपिंग के स्तर की पहचान के बाद मजदूरों को कौशल कार्ड प्रदान किया जाएगा जो आसपास के क्षेत्रों में स्थित एमएसएमई में नौकरी खोजने में मदद करेगा। 3. इस पहल से पूरे भारत में 10 लाख ब्लू-कॉलर रोजगार पैदा करने का लक्ष्य है।
4. सक्षम की मदद से मजदूरों और MSMEs के बीच बिचौलियों यानि श्रम ठेकेदार को खत्म करने की सरकार की योजना है। 5. इसका एक मकसद युवाओं को खुद का स्टार्ट-अप शुरू करने के प्रेरित करना है।
वहीं सीवीड ( Seaweed ) के जरिए व्यावसायिक खेती को देशभर में बढ़ावा देना है। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देना भी है।
यह भी पढ़ें