इसके अनुसार प्रतिवर्ष इनके कार्यकाल को एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाता है। वर्तमान में 26 हजार 383 पंचायत सहायक हैं, जिनको प्रतिमाह ६ हजार रुपए दिए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री (Panchayati Raj Minister Sachin Pilot) ने कहा कि मई माह के बाद विभाग की ओर से पंचायत सहायकों के कार्यकाल की अवधि एक वर्ष बढ़ाए जाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। राज्य वित्त आयोग की एक्शन टेकन रिपोर्ट के बाद जैसे ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो इनका कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा।