अंतिम तारीख नोट कर लें (Last Date For AIASL Bharti 2024)
एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2024 है। AIASL भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया चालू है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं, भर्ती के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है,
aiasl.in पदों का विवरण (AIASL Bharti For 1049 Post)
इस भर्ती के माध्मय से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के कुल 1049 पद भरे जाएंगे। कुल पदों में से 343 पद सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के हैं और 706 पद कस्टमर सर्विस एगजीक्यूटिव के हैं।
पात्रता
AIASL की इस भर्ती पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2+ 3 साल का ग्रेजुएशन किया हो। सीनियर कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद के लिए पांच साल का एक्सपीरियेंस, पीसी पर काम करने की नॉलेज, हिंदी और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए एयरलाइन से संबंधित विभिन्न कोर्सेज में से किसी का डिप्लोमा लिए कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 28 साल तय की गई है।
आवेदन शुल्क (AIASL Bharti)
एआईएएसएल (AIASL Bharti 2024) की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। ये डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भेजें जाएंगे, जो एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड मुंबई के नाम होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है। ये पद तीन साल के लिए हैं और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं।
इतनी होगी सैलरी
चयन होने पर सैलरी पद के अनुसार होगी, जैसे सीनियर कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद की सैलरी 28,605 रुपये है। वहीं कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद की सैलरी 27,450 रुपये है। सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट को इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।