अप्रेंटिस, कुल पद : 400 (अनारक्षित : 202)
ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण
फिटर, पद : 100 (अनारक्षित : 51)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100 (अनारक्षित : 51)
मशिनिस्ट, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
पेंटर (जी), पद : 20 (अनारक्षित : 10)
कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 56 (अनारक्षित : 28)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
एसी एंड रेफ्रिजरेशन मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण
फिटर, पद : 100 (अनारक्षित : 51)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100 (अनारक्षित : 51)
मशिनिस्ट, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
पेंटर (जी), पद : 20 (अनारक्षित : 10)
कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 20)
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 56 (अनारक्षित : 28)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 14 (अनारक्षित : 07)
एसी एंड रेफ्रिजरेशन मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
– मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
– साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आयु सीमा की गणना 08 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।
– आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
– मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
– साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आयु सीमा की गणना 08 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी।
– आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। आवेदन शुल्क : 100 रुपए। एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिग और एसबीआई चालान के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
– कैश/ चेक/ मंनी ऑर्डर/ आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिग और एसबीआई चालान के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
– कैश/ चेक/ मंनी ऑर्डर/ आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (http://rcf.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज पर दिए शीर्षक Notification for training under Act Apprenticeship Act 1961 के आगे दिए गए क्लिक हियर फॉर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद होमपेज पर शीर्षक On-Line Application for engagement of Act Apprentices in RCF/Kapurthala for 2019-20 के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
– खुलने वाले नए वेबपेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
– यहां मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करके सेव बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर यूजर नेम और पासवर्ड प्रदर्शित होगा। इसकी सहायता से लॉगइन करें।
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
– साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
– पासपोर्ट साइज फोटो का आकार 20 केबी से 70केबी के बीच और सिग्नेचर का आकार 20 केबी से 30 केबी तक होना चाहिए।
– अब पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
– सबसे पहले वेबसाइट (http://rcf.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज पर दिए शीर्षक Notification for training under Act Apprenticeship Act 1961 के आगे दिए गए क्लिक हियर फॉर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– इसके बाद होमपेज पर शीर्षक On-Line Application for engagement of Act Apprentices in RCF/Kapurthala for 2019-20 के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।
– खुलने वाले नए वेबपेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
– यहां मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करके सेव बटन पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर यूजर नेम और पासवर्ड प्रदर्शित होगा। इसकी सहायता से लॉगइन करें।
– अब ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करें और अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
– साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
– पासपोर्ट साइज फोटो का आकार 20 केबी से 70केबी के बीच और सिग्नेचर का आकार 20 केबी से 30 केबी तक होना चाहिए।
– अब पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 फरवरी 2020