गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( GMDC ) में रिक्त पदों का विवरणः
Mine Sirdar/Mine Mate – 21 पद वेतनमानः रूपए. 19,950 प्रतिमाह।
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( GMDC ) में Mine Sirdar/Mine Mate के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास।
– कम्प्यूटर की जानकारी ।
– Mine Sirdar/Mine Mate में DGMS के लिए आवेदन किया हो।
योग्यता संबंधी अौर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमाः 28 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( GMDC ) में आवेदन प्रक्रियाः इच्छुक व योग्य उम्मीदवार GMDC के i recruitment portal के माध्यम से 13 अगस्त 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
GMDC recruitment आवेदन शुल्कः 200 रूपए। जरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, ( GMDC ) महत्वपूर्ण तिथियां: – आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2018 GMDC recruitment 2018, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, ( GMDC ) में मार्इन सरदार, माइन मेट के 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड ( GMDC ) का परिचयः गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड ( GMDC ) भारत का एक प्रमुख खनिज और लिग्नाइट खनन कंपनी है। यह एक राज्य की स्वामित्व वाली कंपनी है। जीएमडीसी की स्थापना 1 9 63 में हुई थी। इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय अहमदाबाद में है।इसकी उत्पाद श्रृंखला में लिग्नाइट, बेस मेटल्स और बॉक्साइट और आटास्पर जैसे औद्योगिक खनिज जैसे आवश्यक ऊर्जा खनिज शामिल हैं।