गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ( GBU ) में रिक्त पदाें का विवरणः गेस्ट फैकल्टी पोलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन। सोशल वर्क। इण्डियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर। एजुकेशन एंड ट्रेनिंग। साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ।
सीएसई/आईटी। ईसीई। सिविल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग। मैकेनिकल इंजीनियरिंग। अप्लाइड केमिस्ट्री। एप्लाइड फिजिक्स। एप्लाइड मैथमेटिक्स। एनवायरनमेंटल साइंस। फ़ूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी। लॉ
वेतनमानः 40,000 रूपए प्रतिमाह (Ph.D याेग्यता धारक के लिए ) 35,000 रूपए प्रतिमाह (स्नातकाेत्तर के लिए ) गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ( GBU ) में Guest faculty के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
एम.टेक /एम.प्लान / एमबीए या इंजीनियरिंग /आर्किटेक्चर /मैनेजमेंट डिसिप्लिन /यूजीसी रेग्लुऐशन के एकॉर्डेंस रिलेवेंट डिसिप्लिन में पीजी क्वालिफिकेशन Gautam Buddha University ( GBU ) में Guest faculty के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ”रजिस्ट्रार, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर – 201312 (यूपी)” को 30 जून 2018, (05:30 बजे) तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 जून 2018 05:30 बजे तक
GBU Guest Faculty recruitment notification 2018: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ( GBU ) में गेस्ट फैकल्टी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ( GBU ) उत्तर प्रदेश, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय अधिनियम, 2002 के तहत स्थापित एक शोध विश्वविद्यालय है और वर्ष 2008 में अस्तित्व में आया था। यह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले ग्रेटर नोएडा में स्थित है।यह उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार विश्वविद्यालय में से एक है जिसने वर्ष 2008 में अपना पहला शैक्षिक सत्र शुरू किया। ग्रेटर नोएडा में 511 एकड़ में विश्वविद्यालय परिसर फैला है और इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, जैव प्रौद्योगिकी और बौद्ध में स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट डिग्री प्रदान करता है। अध्ययन और मुख्य रूप से अनुसंधान पर केंद्रित है।