जरुरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 16 नवंबर, 2018 (दोपहर 12 बजे से)
-ऑनलाइप फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 27 नवंबर, 2018 (शाम 4.30 बजे तक)
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2018 (बैंकों के लेन-दने समय तक)
पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/यूनिवर्सिटी से 10+2 परीक्षा पास कर रखी हो। साथ ही उम्मीदवारों ने आईटीआई/पॉलीटैक्नीक/अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनोग्राफर/शॉर्टहैंड में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स कर रखा हो। जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर/शॉर्टहैंड कोर्स कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कोर्स पूरा होने पर उन्हें दस्तावेज सत्यापन के दौरान उन्हें इसका प्रमाण भी जमा करवाना होगा। उम्मीदवारों को असम भाषा का भी ज्ञान होना जरुरी है।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही होगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.ghconline.gov.in के ‘Click here to apply’ सेक्शन में होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है, जबकि अन्य उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 रुपए अदा करने होंगे। न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 44 साल है। उम्र सीमा में छूट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन कर लें।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन अलग-अलग चरणों के तहत की जाएगी। पहला चरण स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा, दूसरे स्टेज में लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जबकि तीसरे स्टेज में Viva -Voice होगा।