जॉब्स

GAIL India मैनेजर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू, करें आवेदन

GAIL India Manager recruitment 2018, GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड ने मैनेजर के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Aug 24, 2018 / 05:50 pm

युवराज सिंह

GAIL India मैनेजर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू, करें आवेदन

GAIL India Manager recruitment 2018, GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड ने मैनेजर के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 07 व 09 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः

मैनेजर – रिस्क मैनेजमेंट – 04 पद
मैनेजर – शिपिंग – 06 पद
वेतनमान – 70,000 – 2,00,000 रूपए प्रतिमाह।


GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मैनेजर – रिस्क मैनेजमेंट :
– 60 प्रतिशत अंकाें के साथ CA/ICWA या B.Com। आैर 65 प्रतिशत अंकाें के साथ फायनेंस विशेषज्ञता में MBA.
मैनेजर – शिपिंग – 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री। आैर 65 प्रतिशत अंकाें के साथ विपणन / तेल और गैस / पेट्रोलियम और ऊर्जा / ऊर्जा और बुनियादी ढांचा / अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में MBA.
 

GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट
www.gailonline.com. के माध्यम से 23 अगस्त 2018 से वाॅक इन इंटरव्यू की तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वाॅक इन इंटरव्यू का स्थान –
GAIL (India) Limited, GAIL Bhawan, Plot No 73, Road no. 3, Sector – 15, CBD Belapur, Navi Mumbai – 400614 Maharashtra.
वाॅक इन इंटरव्यू की तिथि – 07 व 09 सितम्बर 2018


अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- GAIL/OPEN/MKTG./1/2018

 

GAIL India Manager recruitment 2018:
GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड में मैनेजर के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
GAIL ( इंडिया ) लिमिटेड का परिचयः

 

गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत का एक नवरत्‍न सार्वजनिक उपक्रम है और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है, जिसमें प्राकृतिक गैस मूल्‍य श्रृंखला (अन्‍वेषण और उत्‍पादन, प्रोसेसिंग, संचरण, वितरण और विपणन सहित) के सभी पहलुओं और संबंधित सेवाओं का समावेश है।इसका गठन 16 अगस्‍त, 1984 काे हुआ था।
गेल के कारोबार में शामिल हैं :

– देशव्‍यापी 6,700 कि. मी. लंबी एवं 148 एमएमएससीएमडी क्षमता की उच्‍च दाब वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन।
– 1.2 एमएमटीपीए उत्‍पादन एलपीजी तथा अन्‍य तरल हाइड्रोकार्बन का उत्‍पादन करने के लिए 7 एलपीजी प्रोसेसिंग संयंत्र।
– पाता में 4,10,000 टीपीए पॉलीमर उत्‍पादन क्षमता का उत्‍तर भारत का एकमात्र इंटीग्रेटिड पेट्रोकेमिकल कॉम्‍प्‍लेक्‍स।
– 1.922 कि॰मी॰ लंबी 3.8 एमएमटीपीए एलपीजी परिवहन करने वाली एलपीजी ट्रांसमिशन पाइपलाइन।
– तेल एवं गैस अन्‍वेषण के 27 तथा सीबीएम के 3 ब्‍लॉक।
– टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं हेतु 13,000 कि॰मी॰ लंबा विश्‍वसनीय बैंडविड्थ प्रदान करने वाला ओएफसी नेटवर्क।

Hindi News / Education News / Jobs / GAIL India मैनेजर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.