जॉब्स

Forest Guard written exam 2019 : एडमिट कार्ड, डेट और समय जारी

Forest Guard written exam 2019

May 25, 2019 / 11:29 am

जमील खान

CSBC Bihar Forest Guard written exam 2019

CSBC Bihar Forest Guard written exam 2019 : केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (Central Selection Board of Constable), बिहार ने वन रक्षक लिखित परीक्षा (forest guard written examination) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड शनिवार से डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी।

CSBC Bihar Forest Guard written exam 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें

-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एंटर करें

-कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रोल नंबर

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CSBC Bihar recruitment : पदवार रिक्तियां
-सामान्य श्रेणी : 451

-अनुसूचित जाति : 145

-अनुसूचित जनजाति : 9

-Backward class : 108

-Backward class महिला : 27

-ओबीसी : 162

लिखित परीक्षा का आयोजन वन रक्षक के 902 पदों को भरने के लिए किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 5200 से 20 हजार 200 रुपए के पे ग्रेड में किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Forest Guard written exam 2019 : एडमिट कार्ड, डेट और समय जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.