पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर रखी हो। 1 जनवरी, 2023 तक राज्य के मूल निवासियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयार) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। राज्य की महिला मूल निवासियों को आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और यह 2 घंटे की होगी। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.forest.cg.gov.in/ या cgforest.com पर लॉगिन कर 11 जून (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।