जॉब्स

Forest Department Recruitment 2023 : स्टेनोग्राफर सहित 2417 पदों पर मौका, 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं

Forest Department Jobs 2023 : महाराष्ट्र वन विभाग (Maharashtra Forest Department) ने लेखपाल/अकाउंटेंट (ग्रुप सी), सर्वेयर, हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी), लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी), जूनियर इंजीनियर सिविल (ग्रुप बी), वरिष्ठ सांख्यिकीय सहायक (ग्रुप सी), जूनियर सांख्यिकीय सहायक (ग्रुप सी) और वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 2417 पदों को भरा जाएगा।

Jun 10, 2023 / 03:01 pm

जमील खान

Forest Department Jobs 2023

Forest Department Jobs 2023 : महाराष्ट्र वन विभाग (Maharashtra Forest Department) ने लेखपाल/अकाउंटेंट (ग्रुप सी), सर्वेयर, हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी), लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर (ग्रुप बी), जूनियर इंजीनियर सिविल (ग्रुप बी), वरिष्ठ सांख्यिकीय सहायक (ग्रुप सी), जूनियर सांख्यिकीय सहायक (ग्रुप सी) और वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 2417 पदों को भरा जाएगा। इनमें से लेखपाल, सर्वेयर, हायर ग्रेड स्टेनोग्राफर, लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, वरिष्ठ सांख्यिकीय सहायक, जूनियर सांख्यिकीय सहायक और वन रक्षक के लिए क्रमश: 129, 86, 13, 23, 8, 5, 15 और 2138 पद हैं।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 10वीं पास से लेकर संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारक अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए शॉर्ट हैंड भी आनी चाहिए। साथ ही मराठी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगी। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://mahaforest.gov.in/ पर लॉगिन कर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Forest Department Recruitment 2023 : स्टेनोग्राफर सहित 2417 पदों पर मौका, 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.