scriptफील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के कुल 554 पदों के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन | Field Worker and Public Health Worker in Vadodara Municipal Corporatio | Patrika News
जॉब्स

फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के कुल 554 पदों के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन

वड़ोदरा नगर निगम में फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिसमें फील्ड वर्कर के 106 पद और पब्लिक फील्ड वर्कर के 448 पद शामिल हैं। इनमें पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए, और सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स और मल्टी परपज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Feb 04, 2023 / 01:20 pm

Rajendra Banjara

झारखंड होम गार्ड भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 21 फरवरी से होंगे आवेदन शुरू

Field Worker and Public Health Worker jobs

वड़ोदरा नगर निगम में फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। समय सीमा से पहले, उम्मीदवारों को अपने आवेदन दिशानिर्देशों के अनुसार जमा करना होगा। गुजरात वडोदरा नगर निगम 554 पदों पर भर्ती कर रहा है। इनमें फील्ड वर्कर्स के 106 और पब्लिक फील्ड वर्कर्स के 448 पद शामिल हैं। इनमें पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद के लिए उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से 12 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उसके पास सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स और मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 8वीं कक्षा के डिप्लोमा वाले उम्मीदवार फील्ड वर्कर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन 31 जनवरी से शुरू हो गए हैं जो 9 फरवरी, 2023 तक होंगे।

कुल पद ?
गुजराती वडोदरा नगर निगम ने कुल 554 पद भरे हैं। इसमें फील्ड वर्कर के 106 पद और पब्लिक फील्ड वर्कर के 448 पद शामिल हैं। कृपया अधिक व विस्तृत जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर जाएं।

शैक्षणिक -योग्यता ?
पद के आधार पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं पूरी करनी होंगी। पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद के लिए उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से 12 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उसके पास सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स और मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं 8वीं कक्षा के डिप्लोमा वाले उम्मीदवार फील्ड वर्कर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
Field Worker and Public Health Worker job

आयु – सीमा ?
फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पदों लिए आयु -सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष ही तय की गई है।

ऑनलाइन आवेदन जमा कैसे करें ?
इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएँगे आपको आवेदन करने के लिए, वड़ोदरा नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर जाएं। इस अधिकारिक वेबसइट पर जाकर आप सम्पूर्ण अधिसूचना को किसी ध्यान से पढ़ें और बताये गए दिशा -निर्देशों का पालन आवेदन प्रक्रिया, परिणाम, ऑनलाइन भुगतान आदि करते हुआ चरणबध्द तरीके से अपना आवेदन करें।

Hindi News / Education News / Jobs / फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के कुल 554 पदों के लिए करें, ऑनलाइन आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो