कुल पद ?
गुजराती वडोदरा नगर निगम ने कुल 554 पद भरे हैं। इसमें फील्ड वर्कर के 106 पद और पब्लिक फील्ड वर्कर के 448 पद शामिल हैं। कृपया अधिक व विस्तृत जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर जाएं।
पद के आधार पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं पूरी करनी होंगी। पब्लिक हेल्थ वर्कर के पद के लिए उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से 12 वीं कक्षा पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उसके पास सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स और मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं 8वीं कक्षा के डिप्लोमा वाले उम्मीदवार फील्ड वर्कर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु – सीमा ?
फील्ड वर्कर और पब्लिक हेल्थ वर्कर के पदों लिए आयु -सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष ही तय की गई है।
ऑनलाइन आवेदन जमा कैसे करें ?
इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएँगे आपको आवेदन करने के लिए, वड़ोदरा नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट vmc.gov.in पर जाएं। इस अधिकारिक वेबसइट पर जाकर आप सम्पूर्ण अधिसूचना को किसी ध्यान से पढ़ें और बताये गए दिशा -निर्देशों का पालन आवेदन प्रक्रिया, परिणाम, ऑनलाइन भुगतान आदि करते हुआ चरणबध्द तरीके से अपना आवेदन करें।