तक (रात 11.59 बजे) अप्लाई कर सकते हैं।
official FCI website : fci.gov.in
एफसीआई (FCI) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सहायक ग्रेड II (AGII) (हिंदी), स्टेनो ग्रेड-II, टाइपिस्ट (हिंदी) और सहायक ग्रेड-III (AG III) (सामान्य/लेखा/तकनीकी/डिपो) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी एक जोन – नॉर्थ जोन, साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन या नॉर्थ ईस्ट जोन में ही आवेदन करें। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि परीक्षा से 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।
FCI Recuritment 2019 : इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इन चीजों को स्कैन कर लें
-फोटोग्राफ (4.3 सें.मी X 3.5 सें.मी)
-हस्ताक्षर (कांली स्हायी से)
-बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (सफेद कागज पर काली या निली स्हायी के साथ)
-हाथ से लिखी घोषणा (काली स्हायी से एक सफेद कागज पर)
-कैपिटल लैटर्स में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे
-बाएं अंगूठे का निशान ठीक से स्कैन किया जाना चाहिए और धब्बा नहीं होना चाहिए। अगर किसी उम्मीदवार का बांए हाथ का अंगूठा नहीं है तो वे अपने दाएं हाथ के अंगूठे का निशान
इस्तेमाल कर सकते हैं।
-ऑनलाइन आवेदन करते वक्त वैध मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी देना होगा
-उम्मीदवारों को स्वयं का घोषणा पत्र भी अपलोड करना होगा। घोषणा पत्र में किया लिखना है, उम्मीदवार एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।
नोट : अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें