scriptबहुत ही कम समय में बिना किसी परेशानी के ऐसे बनवाएं EWS सर्टिफिकेट, जानें पूरी प्रक्रिया | EWS Certificate Process in rajasthan | Patrika News
जॉब्स

बहुत ही कम समय में बिना किसी परेशानी के ऐसे बनवाएं EWS सर्टिफिकेट, जानें पूरी प्रक्रिया

EWS Certificate Process: आर्थिक आधार पर देय दस प्रतिशत स्वर्ण आरक्षण के लिए जरुरी EWS सर्टिफिकेट को बहुत ही कम समय में और वो भी बिना किसी परेशानी के बनवाने के लिए सबसे पहले…

Jul 25, 2019 / 06:35 pm

Deovrat Singh

EWS Certificate Process

EWS Certificate Process in rajasthan

ews certificate Process: केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। लगभग सभी राज्य सरकारों ने इसे लागू भी कर दिया है, लेकिन सर्टिफिकेट बनवाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। कम आय वाले स्वर्ण वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए EWS सर्टिफिकेट का होना जरुरी है। ऐसे में हम आज आपको बता रहे हैं कि बिना किसी परेशानी के बहुत ही कम समय में कैसे EWS Certificate बनवाएं।

Hindi News / Education News / Jobs / बहुत ही कम समय में बिना किसी परेशानी के ऐसे बनवाएं EWS सर्टिफिकेट, जानें पूरी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो