ESIC मॉडल हॉस्पिटल, गुरुग्राम, हरियाणा में रिक्त पदाें का विवरण: कॉन्ट्रैक्टुअल स्पेशलिस्ट, फुल टाइम -5 पद
विभागनुसार पदाें का विवरणः
एनेस्थेसिया – 1 पद
रेडियोलॉजी – 1 पद
आर्थोपेडिक – 1 पद
डर्मेटोलॉजी – 1 पद
आई -1 पद
विभागनुसार पदाें का विवरणः
एनेस्थेसिया – 1 पद
रेडियोलॉजी – 1 पद
आर्थोपेडिक – 1 पद
डर्मेटोलॉजी – 1 पद
आई -1 पद
3 साल की रेजीडेंसी स्कीम के तहत सीनियर रेजीडेंस – 06 पद
एनेस्थेसिया – 2 पद
ओब्स्ट और गायनेकोलाजिस्ट- 1 पद
जनरल सर्जरी – 1 पद
पैथोलॉजी – 1 पद
नेत्र – 1 पद 1 साल की रेजीडेंसी स्कीम के तहत सीनियर रेजीडेंस – 09 पद
एनआईसीयू/पेडियाट्रिक्स- 2 पद
ओब्स्ट और गायनेकोलाजिस्ट- 1 पद
जनरल सर्जरी – 1 पद
एनेस्थेसिया – 1 पद
आईसीयू/मेडिसिन – 2 पद
रेडियोलॉजी – 1 पद
ईएनटी – 1 पद
एनेस्थेसिया – 2 पद
ओब्स्ट और गायनेकोलाजिस्ट- 1 पद
जनरल सर्जरी – 1 पद
पैथोलॉजी – 1 पद
नेत्र – 1 पद 1 साल की रेजीडेंसी स्कीम के तहत सीनियर रेजीडेंस – 09 पद
एनआईसीयू/पेडियाट्रिक्स- 2 पद
ओब्स्ट और गायनेकोलाजिस्ट- 1 पद
जनरल सर्जरी – 1 पद
एनेस्थेसिया – 1 पद
आईसीयू/मेडिसिन – 2 पद
रेडियोलॉजी – 1 पद
ईएनटी – 1 पद
ESIC मॉडल हॉस्पिटल, गुरुग्राम, हरियाणा में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व मानदंड: सीनियर रेजीडेंस – एमबीबीएस और सम्बद्ध स्पेशिलिटी में पीजी डिग्री/डिप्लोमा एवं पीजी डिग्री और डिप्लोमा के लिए क्रमशः न्यूनतम 3 साल और 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
स्पेशलिस्ट – एमबीबीएस और सम्बद्ध स्पेशिलिटी में पीजी डिग्री/डिप्लोमा के साथ पीजी डिग्री और डिप्लोमा के लिए क्रमशः न्यूनतम 3 साल और 5 साल का अनुभव। आयु सीमा: सीनियर रेजीडेंस – – 45 वर्ष
स्पेशलिस्ट – 37 वर्ष ESIC मॉडल हॉस्पिटल, गुरुग्राम, हरियाणा में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवार अपने बायोडाटा और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 04 सितंबर 2018 को ईसीआईसी अस्पताल, सेक्टर-9 ए, गुड़गांव (हरियाणा) में होने वाले वॉक इन इन्टरव्यू में शामिल हो सकते हैंं।
महत्वपूर्ण तिथि: वॉक इन इन्टरव्यू – 04 सितंबर 2018 (मंगलवार) 9:00 बजे ESIC मॉडल हॉस्पिटल, गुरुग्राम, हरियाणा ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के 20 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम का परिचयः कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee State Insurance Corporation / ESIC), भारतीय कर्मचारियों के लिये बीमा धनराशि का प्रबन्धन करता है। कर्मचारी राज्य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है। सभी स्थायी कर्मचारी जो 21,000 रूपये प्रतिमाह से कम वेतन पाते हैं, इसके पात्र हैं। इसमें कर्मचारी का योगदान 1.75 प्रतिशत तथा रोजगार प्रदाता का योगदान 4.75 परतिशत होता है।