कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) में रिक्त पदाें का विवरणःकुल पद – 539
पद नाम – साेशल सिक्याेरिटी आॅफिसर, मैनेजर, सुपरिटेंडेंट।
वेतनमान – 44,900 रूपए प्रतिमाह।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री। (वाणिज्य / कानून / प्रबंधन में स्नातकों को वरीयता दी जाएगी)।
– कार्यालय सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
आयु सीमा: 21 से 27 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) में साेशल सिक्याेरिटी आॅफिसर, मैनेजर, सुपरिटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रिया – आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए विभाग की वेबसाइट https://www.esic.nic.in/recruitments के माध्यम से 05 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 05 अक्टूबर 2018
ESIC Recruitment 2018 :
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) ने साेशल सिक्याेरिटी आॅफिसर, मैनेजर, सुपरिटेंडेंट के 539 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम का परिचयः कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee State Insurance Corporation / ESIC), भारतीय कर्मचारियों के लिये बीमा धनराशि का प्रबन्धन करता है। कर्मचारी राज्य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है। सभी स्थायी कर्मचारी जो 21,000 रूपये प्रतिमाह से कम वेतन पाते हैं, इसके पात्र हैं। इसमें कर्मचारी का योगदान 1.75 प्रतिशत तथा रोजगार प्रदाता का योगदान 4.75 परतिशत होता है।