जॉब्स

ESIC walk in interview – सीनियर रेजिडेंट आैर स्पेशलिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), लुधियाना ने ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना और राजपुरा के लिए सीनियर रेजिडेंट

Aug 04, 2018 / 03:19 pm

युवराज सिंह

ESIC walk in interview – सीनियर रेजिडेंट आैर स्पेशलिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी

ESIC recruitment 2018, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), लुधियाना ने ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना और राजपुरा के लिए सीनियर रेजिडेंट और पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के 59 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 22 अगस्त 2018 काे हाेने वाले इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), लुधियाना में रिक्त पदाें का विवरणः

सीनियर रेजिडेंट (रेजिडेंसी स्कीम), कुल पद : 34
ईएसआईसी, मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना
(विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
एनेस्थीसिया, पद: 04
कैजुएल्टी,पद: 01
ईएनटी,पद: 01
जनरल मेडिसिन,पद: 05
जनरल सर्जरी,पद: 04
आईसीयू,पद: 02
गाइनो,पद: 05
ऑर्थोपीडिक्स,पद: 03
पीडियाट्रिक्स,पद: 06
पल्म. मेडिसिन,पद: 01
रेडियोलॉजी,पद: 01
यूरोलॉजी,पद: 01
ईएसआईसी, मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना
सीनियर रेजिडेंट (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस), कुल पद : 12
(विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
एनेस्थीसिया, पद: 01
कैजुएल्टी,पद: 01
डर्मेटोलॉजी, पद: 01
ओप्थॉल्मोलॉजी, पद: 01
जनरल सर्जरी,पद: 01
आईसीयू,पद: 04
माइक्रोबॉयोलॉजी, पद: 01
गाइनो,पद: 01
फिजियाट्री, पद: 01

योग्यता:
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री हो। साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
पीजी डिग्री उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में एमबीबीएस के साथ दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान:
रेजिडेंसी स्कीम में 67,500 रुपये और अन्य भत्ते प्रति माह।
कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 18,750 रुपये और ग्रेड पे 6,600 रुपये प्रति माह।


उम्र सीमा:
अधिकतम 37 वर्ष।

ईएसआईसी, मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना
पार्ट टाइम सुपर स्पेशियलिस्ट (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस), पद: 04
कॉर्डियोलॉजी, पद: 01
कार्डियोइन्ट्रोलॉजी, पद: 01
इंडोक्रोनियोलॉजी, पद: 01
न्यूरोलॉजी, पद: 01
योग्यता:
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री हो। साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में डीएम या एमसीएच होना चाहिए।
उपरोक्ता योग्यता के साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा: अधिकतम 67 वर्ष।
वेतन: 60,000 रुपये प्रति माह।
ईएसआईसी, मॉडल हॉस्पिटल लुधियाना
फुल/पार्ट टाइम स्पेशिएलिस्ट (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस), पद: 08
एनेस्थीसिया, पद: 02
बॉयोकेमिस्ट्री, पद: 01
डर्मेटोलॉजी, पद: 01
जनरल मेडिसिन,पद: 02
रेडियोलॉजी,पद: 02

योग्यता:
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री हो। इसके बाद किसी हॉस्पिटल में तीन साल काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
अथवा पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिप्लोमा हो। इसके बाद किसी हॉस्पिटल में पांच साल काम करने का अनुभव प्राप्त हो।
उपरोक्ता योग्यता के साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
वेतनमान:
फुल टाइम स्पेशिएलिस्ट 18,750 रुपये और ग्रेड पे 6,600 रुपये प्रति माह।
पार्ट टाइम स्पेशिएलिस्ट 40,000 रुपये प्रति माह।
उम्र सीमा:
फुल टाइम स्पेशिएलिस्ट के लिए अधिकतम 40 वर्ष।
पार्ट टाइम स्पेशिएलिस्ट के लिए अधिकतम 67 वर्ष।

ईएसआईसी मॉडल डिस्पेंसरी कम डॉयग्नोस्टिक सेंटर, राजपुरा
सीनियर रेजिडेंट, मेडिसिन, पद: 01
योग्यता और वेतनमान: उपरोक्त में दिए गए सीनियर रेजिडेंट के लिए लागू मानक।
उम्र सीमा: अधिकतम 37 वर्ष।
यहां देखें नोटिफिकेशनः
वेबसाइट www.esic.nic.in पर लॉगइन करें। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंतर्गत जाएं।
इसमें ईएसआईसी,भारत नगर लुधियाना सेक्शन के सामने देखें। यहां आपको वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर इंगेजमेंट ऑफ स्पेशिएलिस्ट एंड सीनियर रेजिडेंट का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

इंटरव्यू के दिन लेकर जाएं ये सभी दस्तावेज ः
खुद से तैयार किया हुआ आवेदन फॉर्म
योग्यता से संबंधित मार्कशीट और सर्टिफिकेट
अनुभव से संबंधित दस्तावेज
मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ (एक आवेदन फॉर्म में चिपकाना है)
आयु प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
अन्य जरूरी दस्तावेज
सूचना :
सभी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित एक स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी लेकर जाएं।
इंटरव्यू का स्थान :
मेडिकल सुपरिटेंडेंट,ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल,
भारत नगर, लुधियाना

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0161-2775539, 2403393
ई-मेल : ms-ludhiana@esic.nic.in
वेबसाइट : www.esic.nic.in

 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ), लुधियाना विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ESIC walk in interview – सीनियर रेजिडेंट आैर स्पेशलिस्ट के पदाें पर निकली वैकेंसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.