EPFO SSA Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करें
-‘download admit card’ लिंक पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एंटर करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
EPFO recruitment 2019 : एग्जाम पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन दो स्तरीय लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। Phase I सिर्फ क्वालीफाई करने के लिए होगी और फाइनल मेरिट लिस्ट में उसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे। हालांकि, phase-II या मुख्य परीक्षा के जरिए ही आखिरी चयन किया जाएगा।
EPFO recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को TA, DA, HRA और अन्य भत्तों सहित प्रति माह वेतन के रूप में 44 हजार 900 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।