scriptघर से काम करने वाली नौकरी की बढ़ी डिमांड, इन सेक्टर्स में होगी ग्रोथ | Employees finding work from home jobs, know details | Patrika News
जॉब्स

घर से काम करने वाली नौकरी की बढ़ी डिमांड, इन सेक्टर्स में होगी ग्रोथ

जॉब पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार सर्च के दौरान ‘रिमोट’, ‘वर्क फ्रॉम होम’ और इसी तरह के अन्य शब्दों का तेजी से चलन बढ़ा है।

May 25, 2020 / 07:27 am

सुनील शर्मा

work from home,

work from home,

लॉकडाउन के बाद से कंपनियों ने आने वाले लंबे समय तक अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है। मतलब इस महामारी ने लोगों के काम करने के तरीके में भारी बदलाव ला दिया है। जॉब पोर्टल इंडीड की रिपोर्ट के अनुसार सर्च के दौरान ‘रिमोट’, ‘वर्क फ्रॉम होम’ और इसी तरह के अन्य शब्दों का तेजी से चलन बढ़ा है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी से मई के दौरान देश में ‘रिमोट वर्क’ (दूर रह कर ऑफिस का काम) वाली नौकरियों की सर्च में 377 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी तलाश करने वाले लोग अब घर से काम करने वाले नौकरियों में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीसीएस सहित कई अन्य बड़ी आईटी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में दुनिया भर की आईटी कंपनियां एक नए बिजनेस मॉडल पर काम कर रही हैं जिसके तहत 2025 तक उनका 90 प्रतिशत स्टॉफ घर से ही काम कर रहा होगा केवल 10 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस आएंगे। इसके लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर्स तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप करने पर काम शुरू भी कर दिया गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / घर से काम करने वाली नौकरी की बढ़ी डिमांड, इन सेक्टर्स में होगी ग्रोथ

ट्रेंडिंग वीडियो