जॉब्स

Amazon के साथ दिन के 5 घंटे काम करके कमाएं 60 से 90 हज़ार रुपये प्रति महीने, जानिए कैसे

Amazon Job: क्या आप ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें आपको पूरे दिन काम न करना पड़े और अच्छी कमाई भी हो जाएं? इसके लिए अमेज़ॉन की तरफ से एक बेहतरीन मौका दिया जा रहा है जिसमें दिन के सिर्फ 5 घंटे काम करना होगा और 60 से 90 हज़ार रुपये प्रति महीने कमाने का शानदार मौका मिलेगा। पर कैसे? आइए जानते हैं।

Mar 03, 2023 / 02:44 pm

Tanay Mishra

Amazon Office

अमेज़ॉन (Amazon) दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। दुनियाभर में शॉपिंग के लिए अमेज़ॉन सबसे जाना-माना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में कई लोग अमेज़ॉन से शॉपिंग करते हैं। इतना ही नहीं, अमेज़ॉन दुनियाभर में लोगों को जॉब्स भी देता है। भारत में भी अमेज़ॉन के कई जॉब्स अवेलेबल हैं। इनमें से एक ऐसा जॉब है जिसमें आपको पूरे दिन काम नहीं करना होगा और कमाई भी अच्छी होगी। इसके लिए दिन में सिर्फ 4-5 घंटे काम करने की ज़रुरत होगी और 60 हज़ार से 90 हज़ार रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा।

अमेज़ॉन से कैसे कमा सकते हैं 60 से 90 हज़ार रुपये प्रति महीने?

अमेज़ॉन में डिलीवरी बॉय की जॉब करके महीने के 60 हज़ार से 90 हज़ार रुपये तक कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको कस्टमर्स के पैकेज को डिलीवर करना होता है। इस जॉब में आपको अमेज़ॉन के वेयरहाउस से पैकेज लेकर उसे कस्टमर्स के घर पर सही से डिलीवर करना होता है। डिलीवरी की रेंज 10-15 किलोमीटर तक की होती है, जिससे बहुत समय भी नहीं लगता। साथ ही 4-5 घंटे में 100-150 पैकेज एक दिन में डिलीवर किए जा सकते हैं। एक पैकेज को डिलीवर करने के लिए अमेज़ॉन की तरफ से 20 रुपये दिए जाते हैं। 100 पैकेज एक दिन में डिलीवर करने पर एक दिन में 2,000 रुपये और एक महीने में 60,000 रुपये कमाए जा सकते हैं। 150 पैकेज एक दिन में डिलीवर करने पर एक दिन में 3,000 रुपये और एक महीने में 90,000 रुपये कमाए जा सकते हैं।


यह भी पढ़ें

UPPSC PCS 2023: यूपी पीसीएस के 173 पदों के लिए इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें महत्वपूर्ण डेट्स



जॉब के लिए कैसे करें अप्लाई?

अमेज़ॉन में डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए अप्लाई करने के आसान स्टेप्स हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले https://logistics.amazon.in/applynow पर क्लिक करें और जॉब के लिए अप्लाई करें।
अब अपनी ग्रैजुएशन डिग्री, स्कूल या कॉलेज का पासिंग सर्टिफिकेट, डिलीवरी के लिए अपना खुद का व्हीकल होने का प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेन्स और आरसी पेपर्स सब्मिट करें।
इसके बाद डिलीवरी के लिए ज़रूरी सभी बातें और ट्रेनिंग कंपनी की तरफ से दी जाएंगी और आप जॉब शुरू कर पाएंगे।

पेट्रोल-डीज़ल का खर्चा

पेट्रोल-डीज़ल का खर्चा डिलीवरी बॉय को ही उठाना होता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान : सहायक शिक्षक पदों के लिए एक और मौका, आवेदन करने की तिथि बढ़ी

Hindi News / Education News / Jobs / Amazon के साथ दिन के 5 घंटे काम करके कमाएं 60 से 90 हज़ार रुपये प्रति महीने, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.