दामोदर वैली कारपोरेशन ( DVC ) में रिक्त पदाें का विवरणः • जनरल मेडिकल ऑफिसर – 31 पद
• डेंटल सर्जन – 5 पद
• फिजियोथेरेपिस्ट – 5 पद
• जूनियर फार्मासिस्ट ग्रेड II – 10 पद
• जूनियर केमिस्ट (पब्लिक हेल्थ) – 2 पद
• जूनियर मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर – 8 पद
• जूनियर नर्स ग्रेड II – 7 पद
• जूनियर लैब टेक्नीशियन – 5 पद
• जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर – 1 पद
• जूनियर एक्स-रे टेक्नीशियन – 2 पद
दामोदर वैली कारपोरेशन ( DVC ) में रिक्त पदाें पद आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: • जनरल मेडिकल ऑफिसर – मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री (भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त)
• डेंटल सर्जन – 2 साल के अनुभव के साथ बीडीएस।
• फिजियोथेरेपिस्ट – मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोथेरेपी में हायर सेकेंडरी डिप्लोमा।
• जूनियर फार्मासिस्ट जीआर II – मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में 2 साल की अवधि के डिप्लोमा कोर्स के साथ हायर सेकेंडरी (साइंस) या समकक्ष।
• जूनियर केमिस्ट (पब्लिक हेल्थ) – केमिस्ट्री के साथ बीएससी (ऑनर्स)।
• जूनियर मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर – साइंस विषयों के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण।
• जूनियर नर्स जीआर II – सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ हायर सेकेंडरी (साइंस) या समकक्ष।
• जूनियर लैब टेक्नीशियन, जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर, जूनियर एक्स-रे टेक्नीशियन – मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा / प्रमाणपत्र के साथ हायर सेकेंडरी (साइंस) / समकक्ष।
आयु सीमा: अधिकतम 65 वर्ष
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 5 जून 2018
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जून 2018
DVC General Medical Officer recruitment notification 2018: दामोदर वैली कारपोरेशन ( DVC ) में जनरल मेडिकल ऑफिसर और अन्य के 76 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।