दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) में रिक्त पदाें का विवरणः • एप्लाइड कैमिस्ट्री -2 पद • पॉलीमर साइंस एंड केमिकल टेक्नोलोजी- 3 पद • बायोटेक्नोलोजी-3 पद • सिविल इंजीनियरिंग -4 पद
• एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग -3 पद • इंजीनियरिंग फिजिक्स -5 पद • ह्यूमनिटीज (अंग्रेजी) -2 पद • मेकेनिकल इंजीनियरिंग -9 पद • प्रोडक्शन इंजीनियरिंग -3 पद • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग -4 पद
असिस्टेंट • ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट -1 पद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षणिक/ टेक्निकल योग्यता और अनुभव: एसोसिएट प्रोफेसर: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फर्स्ट क्लास के साथ सम्बंधित विषय में बीई / बी टेक और एमई / एम.टेक होना तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के स्तर पर शिक्षण / अनुसंधान / में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव, इसके साथ ही पदों के शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है और फिर 21 मई 2018 तक आवेदन के हार्ड कॉपी को इस पते पर भेज सकते हैं- रजिस्ट्रार, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी।
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या: F.DTU/Rectt./Associate Prof./AP-T&P/2018 महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मई 2018
DTU Assistant Professor recruitment 2018ः दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ( DTU ) का परिचयः
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , (पुराना नाम: दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज या पूर्व दिल्ली पॉलीटेक्निक)(Delhi Technological University या DTU पूर्व में DCE) भारत का एक इंजीनियरिंग (अभियांत्रिकी) विश्वविद्यालय है। मूल रूप से इसे सन 1940 में दिल्ली पालीटेक्निक (बहुतकनीकी संस्थान) के रूप में स्थापित किया गया था और उस समय यह भारत सरकार के सीधे नियंत्रण में था। 1963 के बाद से यह दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के नियंत्रण में है और 1952 से यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है।