जॉब्स

DSSSB ने निकाली ग्रुप सी के 1650 पदों पर भर्ती, 13 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB), दिल्ली ने ग्रुप-सी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

Aug 03, 2018 / 04:07 pm

कमल राजपूत

DSSSB ने निकाली ग्रुप सी के 1650 पदों पर भर्ती, 13 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्‍शन बोर्ड (DSSSB), दिल्ली ने ग्रुप-सी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन का मोड आॅनलाइन रखा गया है। वहीं एप्लिकेशन अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 अगस्त, 2018 है। DSSSB Recruitment 2018 के तहत Group C के कुल 1650 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
DSSSB Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी


विज्ञापन संख्या- 02/2018


पदों का विवरण:

कुल पद: 1650

स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 113 पद
फार्मासिस्ट- 251 पद
नर्सिंग ऑफिसर- 684 पद
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 4 पद
टेक्निकल असिस्टेंट- 2 पद
डेंटल हायजीनिस्ट- 2 पद
लैब. टेक्निशियन (ग्रेड-IV)- 32 पद
रेडियोग्राफर- 136 पद
स्पीच थेरेपिस्ट- 3 पद
असिस्टेंट डायटीशियन- 3 पद
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क- 11 पद
औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ- 89 पद
लैब असिस्टेंट (ग्रुप-IV)- 178 पद
फिजियोथेरेपिस्ट- 17 पद
सोशल वर्कर- 21 पद
टेक्निकल असिस्टेंट (OT/CSSD)- 10 पद
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- 1 पद
लैब. टेक्निशियन ग्रेड-III- 2 पद
असिस्टेंट (OT/CSSD)- 12 पद
ग्रेड-IV (DASS)/जूनियर असिस्टेंट- 79 पद
आयु सीमा: ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीाम में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी।
वेतनमान: अलग—अलग पदों के लिए वेतनमान अलग—अलग निर्धारित किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता:

स्टेनोग्राफर: इस पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही शॉर्टहैंड में उसकी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट एवं इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड या शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
फार्मासिस्ट: अभ्यर्थी के पास बी. फार्मेसी या साइंस विषय से 12वीं एवं फार्मेसी में कम से कम डिप्लोमा होना आवश्यक है।

नर्सिंग ऑफिसरर: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में ‘ए’ ग्रेड सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
डेंटल हायजीनिस्ट: मैट्रिकुलेशन एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हायजीनिस्ट में सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता की संबंधित जानकारी के लिए DSSSB की आॅफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क की राशि 100 रुपए निर्धारित की गई है। (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दिया जायेगा)

 

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन वन टियर एग्जामिनेशन स्कीम एवं स्किल टेस्ट जो भी लागू हो के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार DSSSB के ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

Hindi News / Education News / Jobs / DSSSB ने निकाली ग्रुप सी के 1650 पदों पर भर्ती, 13 अगस्त आवेदन की लास्ट डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.