PPSC Recruitment 2021: 25 जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
उम्मीदवारों को इस परीक्षा के संबंध में नए अपडेट के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsssb.delhi.gov.in पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। इससे पहले, DSSSB ने 12 मई 2021 को होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा को स्थगित करने का नोटिस जारी किया था।
Oil India Recruitment 2021:119 सहायक मैकेनिक पदों पर भर्ती, करें आवेदन
DSSSB ने नोटिसजारी करते हुए बताया है कि कोरोना कि स्थिति को देखते हुए “पोस्ट कोड 37/20, 06/20, 03/20, 07/20 और 40/20 की परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। ये परीक्षाए 13.05 / 2021 से 27.05.2021 के बीच होनी थी।
AIAPGET 2021: कोरोना के चलते AIAPGET परीक्षा तीन महीने के लिए हुई स्थगित, जानिए पूरी डिटेल
असिस्टेंट ग्रेड 1,स्टेनोग्राफर भर्ती की परीक्षा के सन्दर्भ में जारी इस नोटिस में कहा गया है कि, मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए 13 मई से 27 मई 2021 तक दिल्ली परिवहन विभाग के लिए होने वाली असिस्टेंट ग्रेड 1,स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। डीएसएसएसबी ने इस संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नोटिस जारी किया है।
इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को चयन के लिए तीन प्रक्रियाओँ से होकर गुजरना पड़ेगा है पहले पहले चरण में टियर-1 की परीक्षा होगी जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। टियर-1 की परीक्षा 13 मई 2021 से 27 मई 2021 तक होने को प्रस्तावित थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। इसमें जो उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाते हैं वही टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंते है। टियर-2 की परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी। वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।