Senior Technical Assistant, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 494 पद
वेतनमान : 50,000 रूपए। आयु सीमाः 18 – 28 साल शैक्षणिक योग्यताः
Agriculture – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि / कृषि विज्ञान में BSC डिग्री।
Botany – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बॉटनी में B.Sc.।
Chemical Engineering – मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा।
Electrical & Electronics Engineering – मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। Electrical Engineering – मान्यता प्राप्त तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
Electronics or Electronics & Communication or Electronics & Telecommunication Engineering – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा।
Geology – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से भूविज्ञान में डिग्री। Instrumentation – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC डिग्री या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
Library Science – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी बोर्ड / संस्थान से BSC के साथ लाइब्रेरी में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा। Mathematics – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से गणित में डिग्री (पीसीएम आदि के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं)।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://www.drdo.gov.in/drdo/ceptam/ceptamnoticeboard.html के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 100 रूपए।
आवेदन शुरू : 04 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 29 अगस्त 2018 DRDO Recruitment 2018: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO ) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 494 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।