डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (DRDO), हैदराबाद में रिक्त पदाें का विवरणः जूनियर रिसर्च फेलो, कुल पद : 09
विषयवार रिक्तियों का विवरण : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), पद : 05
कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई), पद : 02
मेकैनिकल इंजीनियरिंग (एमई), पद : 02
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (DRDO), हैदराबाद में JRF के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई)/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई)/मेकैनिकल इंजीनियरिंग (एमई) में प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक अथवा एमई/एमटेक होना चाहिए। इसके साथ गेट उत्तीर्ण हो।
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा।
आवेदन शुल्क : 10 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला निशुल्क।
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (DRDO), हैदराबाद में JRF के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (DRDO), हैदराबाद में JRF के रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रिया : – इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.drdo.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में फ्लैश हो रहे Application for Junior Research Fellows (JRF) at DLRL, Hyderabad लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार कर तय पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेंजें।
यहां भेजें आवेदन पत्र : डायरेक्टर, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (डीएलआरएल)-500005
यहां होगा इंटरव्यू :डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी (डीएलआरएल), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, चंद्रयाना गुट्टा लाइन्स, हैदराबाद-500005
महत्वपूर्ण तिथि : डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट :
www.drdo.gov.in DRDO JRF recruitment notification 2018: डीआरडीओ ने डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी, हैदराबाद में जूनियर रिसर्च फेलो के 9 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।