उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से टीयर -I परीक्षा में प्राथमिकता के तौर पर चुने गए परीक्षा केंद्र को नहीं अलॉट किया जाएगा। बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। अतः प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ ही परीक्षा केंद्र और शहर को सुनिश्चित कर लेवें। परीक्षा केंद्र पर वैद्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। भर्ती में विज्ञापित पदों की संख्या को बढ़ाया/घटाया भी सकता है।
IB Security Assistant Admit Card 2018 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Exam And Selection Process टियर- I लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। एक प्रश्न के चार विकल्प दिए हुए होंगे। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें सामान्य जागरूकता (40 प्रश्न), मात्रात्मक योग्यता (20 प्रश्न), तार्किक / विश्लेषणात्मक क्षमता (20 प्रश्न), अंग्रेजी भाषा (20 प्रश्न) शामिल होंगे। पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पात्र होंगे। तीसरे चरण में अभ्यर्थी को साक्षात्कार से होकर गुजरना होगा।