scriptदेवस्थान विभाग में निकली कई पदों की सीधी भर्ती | devsthan Vibhag rajasthan Vacancy 2018 | Patrika News
जॉब्स

देवस्थान विभाग में निकली कई पदों की सीधी भर्ती

देवस्थान विभाग राजस्थान में कार्यालय आयुक्त के पदों की भर्ती निकाली गई है।

Jul 13, 2018 / 11:20 am

Anil Kumar

devasthan Vibhag rajasthan Vacancy

देवस्थान विभाग में निकली कई पदों की सीधी भर्ती

देवस्थान विभाग राजस्थान में कार्यालय आयुक्त के पदों की भर्ती निकाली गई है। इस सीधी भर्ती के तहत सेवानिवृत सहायक अभियंताओं के लिए निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार की स्वीकृति क्रमांक: प.4(4)देव/1998 जयपुर, दिनांक 27.02.2018 के परिप्रेक्ष्य में देवस्थान विभाग के मंदिरों की मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु विभागीय संयुक्त निधि मद से सेवानिवृत सहायक अभियंताओं को राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन), नियम 1996 के नियम 164 एवं कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 11.07.2017 एवं 08.02.2018 में विहित शर्तों के अंतर्गत संविदा पर रखने हतु सहायक अभियंता के तीन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जो इस प्रकार हैं—

— कार्यालय आयुक्त, देवस्थान विभाग, राजस्थान, उदयपुर
— सहायक आयुक्त, (प्रथम), देवस्थान विभाग, जयपुर
— सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, कोटा

कुल पदों की संख्या— 3 यानी प्रत्येक विभाग में 1—1 पद


भर्ती की शर्तें—
— आवेदन के साथ पीपीओ एवं ग्रेड पे के संबंधित पत्र की फोटोप्रति संलग्न करें।
— आवेदन पत्र संबंधित आयुक्त कार्यालय/सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग के कार्यालय में प्रकाशन की दिनांक से 07 दिवस में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा।
— आवेदनकर्ता की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
— संविदाकर्मी की सेवाएं पूर्ण रूप से अस्थायी होकर दिनांक 28.09.2019 तक की हैं।


JNU मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी निकली भर्ती

JNU मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जगतपुरा, जयपुर, राजस्थान के कई विभागों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है। इस सीधी भर्ती में इंटरव्यू के तहत उम्मीदवारों को चयन किया जा रहा है। इसमें प्रोफेसर, एसोसियट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजीडेंट्स आदि पदों का चयन किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी आगे की स्लाइड में पढ़ें…

पद
प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर

विभाग—
आॅर्थोपेडिक्स, स्किन एंड वीडी, ईएनटी, ऐनेस्थियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फिजियाट्री, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, पेथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन और डेंडिस्ट्री


पद—
असिस्टेंट प्रोफेसर

विभाग—
आॅर्थोपेडिक्स, मेडिसिन, एनेस्थियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और कम्यूनिटी मेडिसिन


पद—
सीनियर रेजीडेंट्स

विभाग—
जनरल मेडिसिन, रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स और रेस्पाइयाटॉरी मेडिसिन


आवेदन भेजने का पता—
JNU मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जगतपुरा, जयपुर, राजस्थान

वेबसाइट—
http://www.jnuhealthcare.com/index.html

Hindi News / Education News / Jobs / देवस्थान विभाग में निकली कई पदों की सीधी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो