scriptऐसे सुधारे अपने बिजनेस स्किल्स तो शानदार प्रोफिट देगा आपका बिजनेस | Develop your business skills to start new profitable business | Patrika News
जॉब्स

ऐसे सुधारे अपने बिजनेस स्किल्स तो शानदार प्रोफिट देगा आपका बिजनेस

आपके पास कई ऑप्शन भी हैं लेकिन आपके ऑप्शंस के अलावा कई ऑप्शन ऐसे भी हैं, जो न केवल ऑफबीट हैं, बल्कि क्रिएटिव भी हैं।

Sep 02, 2018 / 01:25 pm

सुनील शर्मा

business,Mark Zuckerberg,Steve Jobs,Management Mantra,career courses,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

business,Mark Zuckerberg,Steve Jobs,Management Mantra,career courses,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,

आप एक प्रोफेशनल हैं, जो पहली बार एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। आप अपनी बिजनेस स्किल्स का इस्तेमाल करने के लिए अच्छे आइडियाज की तलाश में हैं। आपके पास कई ऑप्शन भी हैं लेकिन आपके ऑप्शंस के अलावा कई ऑप्शन ऐसे भी हैं, जो न केवल ऑफबीट हैं, बल्कि क्रिएटिव भी हैं। इनकी मदद से फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और खूब सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं…
ऑफिसप्रेन्योर बनना
अगर आपका पहले से ही कोई फैमिली बिजनेस है तो फिर आप ऑफिसप्रेन्योर बनकर हेल्दी वर्क एनवायर्नमेंट क्रिएट कर सकते हैं। आप अपने ऑफिस का वर्क एनवायर्नमेंट ऐसा बनाएं कि हर टीम मेंबर को लगे कि वह कंपनी उसकी है, कंपनी की ग्रोथ बेहतर होगी।
ब्लॉगिंग
आज यूट्यूब ने अवसरों का संसार एंटरप्रेन्योर्स के आगे खोल दिया है। वीडियो शूट करना, उन्हें एडिट करना और यूट्यूब के प्लेटफॉर्म को सही मुद्दे उठाने के लिए इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है। आज कई ब्रांड इंफ्लूएंसर मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं, जो ब्लॉगर्स को ब्लॉगिंग करने और उनके लिए कंटेट क्रिएट करने का पैसा देते हैं। आप यूट्यूब को हॉबी की बजाय बिजनेस की तरह लें।
पोकर खेलना
आपने सही पढ़ा। हालांकि यह फुल टाइम कॅरियर नहीं है लेकिन पोकर खेलना वास्तव में आपको एक एंटरप्रेन्योर बनाता है। यह एक ऐसी हॉबी है, जो आपकी लीडरशिप स्किल्स को बढ़ाती है और प्रेशर से डील कर स्ट्रेस मैनेजमेंट और मुश्किल में जमे रहना सिखाती है। इसलिए अगर आप पोकर खेलने में अच्छे हैं तो इस स्किल का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं।
कस्टमर खरीदते हैं विजन
जब आप कंपनी के सीईओ या फाउंडर होने के नाते अपनी कंपनी के किसी प्रॉडक्ट की खासियत बताते हैं तो कस्टमर आप पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं। वे आपके विजन को सही मानते हैं। वे प्रॉडक्ट के लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते।

Hindi News / Education News / Jobs / ऐसे सुधारे अपने बिजनेस स्किल्स तो शानदार प्रोफिट देगा आपका बिजनेस

ट्रेंडिंग वीडियो