derc , New Delhi Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
स्टाफ सलाहकार के कुल पद : 6
DERC, New Delhi Recruitment 2019 : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
स्टाफ सलाहकार (Staff Consultant) (Electrical) पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से Electrical Engineering में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही विद्युत सेक्टर में काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की ऊपरी उम्र सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत, स्ष्ट/स्ञ्ज/ह्रक्चष्ट उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ष्ठश्वक्रष्ट द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
DERC, New Delhi Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर डाक के जरिए अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज के साथ पूरा भरा हुआ फॉर्म 8 अप्रेल, 2019 तक इस पते पर भेज सकते हैं : Secretary, DERC, Viniyamak Bhawan, C-Block, Shivalik, Malviya Nagar, New Delhi – 110 017.
जरूरी तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 8 अप्रेल, 2019